अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इस वर्ष अक्टूबर में, बृहस्पति के चांद यूरोपा पर मैसेज इन ए बॉटल भेजेगी। इस अभियान को यूरोपा क्लीपर मिशन का नाम दिया गया है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि बृहस्पति की बर्फीली सतह के नीचे नमकीन झील है और इस अभियान के तहत वैज्ञानिक वहां जीवन की संभावना तलाशेंगे।
यूरोपा क्लीपर विमान एक त्रिकोणीय धातु का प्लेट लेकर जाएगा। इस प्लेट के बाहरी हिस्से पर हिंदी सहित एक सौ तीन भाषाओं में पानी शब्द से उच्चरित ध्वनि तरंग को दर्शाया जाएगा।