अमरीका की एक अदालत ने विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय का प्रमाणन रद्द करने के ट्रम्प प्रशासन के आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। ट्रम्प प्रशासन के गृह मंत्रालय ने एक दिन पहले ही हार्वर्ड विश्वविद्यालय का विदेशी विद्यार्थियों को प्रवेश देने का प्रमाणन रद्द किया था। इस विश्वविद्यालय में लगभग 780 भारतीय विद्यार्थी हैं।
हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एलन एम. गार्बर ने इसे गैरकानूनी और अनुचित कार्रवाई बताते हुये इसकी निंदा की है। ट्रम्प प्रशासन ने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों और यहूदी विद्यार्थियों पर हमलों से निपटने में विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण विश्वविद्यालय की सभी सरकारी सहायता निलंबित कर दी है। प्रशासन ने विश्वविद्यालय की कर-छूट सुविधा रद्द कर दी है।