मई 11, 2025 1:26 अपराह्न

printer

अमरीका से बातचीत में वह अपने परमाणु अधिकारों से समझौता नहीं करेंगे: ईरान

ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा है कि अमरीका से बातचीत में वह अपने परमाणु अधिकारों से समझौता नहीं करेगा। दोनों देशों के बीच आज ओमान में परमाणु वार्ता का नया दौर होना है।

 

 

कल दोहा में चौथे अरब ईरान सम्‍मेलन में श्री अराघची ने जोर देकर कहा था कि ईरान हमेशा ही परमाणु अप्रसार संधि का सदस्‍य रहा है और यूरेनियम संवर्धन सहित परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्‍तेमाल का अधिकार रखता है।

 

 

उन्‍होंने यह भी कहा कि ईरान परमाणु हथियार नहीं प्राप्‍त करना चाहता और विनाशकारी हथियारों का उसकी सुरक्षा नीति में कोई स्‍थान नहीं है।