अगस्त 3, 2025 7:48 पूर्वाह्न

printer

अमरीका से निर्वासित 39 बांग्‍लादेशी नागरिक ढाका पहुंचे

 
 
अमरीका से निर्वासित 39 बांग्‍लादेशी नागरिक कल ढाका पहुंचे। इनमें एक महिला भी शामिल है। बांग्‍लादेश के प्रमुख समाचार पत्र ढाका ट्रिब्‍यून के अनुसार, कुछ निर्वासितों को हथकड़ियां लगाई गई थीं। 
 
 
बांग्‍लादेश के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकांश लोगों ने अपनी पारिवारिक संपत्ति बेचकर या 30 से 40 लाख टका उधार लेकर मैक्‍सिको और दक्षिण अमरीका के रास्ते अवैध तरीके से अमरीका में प्रवेश किया था। अमरीका पहुंचने पर इन लोगों ने शरण के लिए आवेदन दिया था। अमरीकी अधिकारियों और अदालतों ने इन आवेदनों को खारिज कर दिया, जिसके बाद इन लोगों को वापस बांग्‍लादेश भेज दिया गया।