मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2024 6:00 अपराह्न

printer

अमरीका से तुरंत सहायता न मिलने पर यूक्रेन को अपना और अधिक भू-भाग गंवाना पड सकता है- राष्‍ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की

 

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमरीका से तुरंत सहायता न मिलने पर यूक्रेन को अपना और अधिक भू-भाग गंवाना पड़ सकता है। श्री जे़लेंस्‍की ने अमरीकी कांग्रेस से कई अरब डॉलर के सहायता पैकेज का अनुरोध किया है।

अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन 95 अरब डॉलर की अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सहायता संसद से पारित कराने के लिए प्रयासरत हैं जिसमें साठ अरब डॉलर की सहायता यूक्रेन के लिए है। अमरीकी संसद के उच्‍च सदन- सीनेट में इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दी जा चुकी है लेकिन संसद के निचले सदन-हाउस ऑफ रिप्रजें‍टेटिव में अभी यह पारित नहीं हो सका है।   

जे़लेंस्‍की का कहना है कि यूक्रेन को सहायता मिलने में देरी से यूक्रेन को अपने प्रमुख शहर गंवाने पड सकते हैं।

पूर्वी यूक्रेन का काफी बड़ा हिस्‍सा अब रूसी सेना के नियंत्रण में है। रूस ने दो वर्ष पूर्व यूक्रेन के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की थी।