व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमरीका वीज़ा प्रणाली में कथित दुरुपयोगों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बयान अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीज़ा कार्यक्रम का बचाव करने के एक दिन बाद आया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता टेलर रोजर्स ने कहा कि नए एच-1बी वीज़ा आवेदनों के लिए आवश्यक भुगतान प्रणाली के दुरुपयोग को रोकने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे अमरीका कामगारों की जगह अब कम वेतन वाले विदेशी कामगार न आएं।
अमरीका राष्ट्रपति ने सितंबर में एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे जिसके अंतर्गत कंपनियों को एच-1बी वीज़ा प्राप्त करने के लिए सौ हजार डॉलर का भुगतान करना अनिवार्य है। सुश्री रोजर्स ने प्रोजेक्ट फ़ायरवॉल का भी उल्लेख किया जो श्रम विभाग की एक पहल है जिसका उद्देश्य एच-1बी वीज़ा प्रणाली का दुरुपयोग करने वाली कंपनियों की जांच करना है।