अप्रैल 26, 2025 12:08 अपराह्न

printer

अमरीका: विस्कॉन्सिन की न्यायाधीश हन्ना डुगन को किया गया गिरफ्तार

अमेरिका में संघीय एजेंट्स ने विस्कॉन्सिन की न्यायाधीश हन्ना डुगन को गिरफ्तार किया है। उन पर एक अवैध अप्रवासी को गिरफ्तारी से बचने में मदद करने का आरोप है। दोषी पाये जाने पर उन्‍हें छह साल तक की जेल हो सकती है।

   

 

एफबीआई ने बताया कि 18 अप्रैल को आप्रवासन एजेंट घरेलू हिंसा के लिए वांछित एक मैक्सिकन नागरिक एडुआर्डो फ्लोरेस-रुइज़ को गिरफ्तार करने के लिए डुगन के न्यायालय में गए थे। जज डुगन को जब पता चला कि आप्रवासन एजेंट आए हैं तो उन्‍होंने उनसे बहस की और कथित तौर पर गिरफ्तारी से बचने के लिए एडुआर्डो फ्लोरेस-रुइज़ और उनके वकील को एक साइड दरवाजे से बाहर निकाल दिया। लेकिन, एजेंटों ने न्यायालय के बाहर पीछा कर फ्लोरेस-रुइज़ को गिरफ्तार कर लिया।

   

 

एफबीआई निदेशक काश पटेल ने डुगन की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी हरकतों ने जनता को खतरे में डाल दिया। डुगन के वकील ने उनकी गिरफ्तारी को अन्यायपूर्ण और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्हें 15 मई को होने वाली उनकी अगली सुनवाई तक रिहा कर दिया गया है।

 

 

इस मामले ने राजनीतिक बहस छेड़ दी है। डेमोक्रेटिक नेताओं का कहना है कि गिरफ़्तारी से न्यायिक स्वतंत्रता को ख़तरा है, जबकि रिपब्लिकन का कहना है कि न्यायाधीशों को भी बाकियों की तरह कानून का पालन करना चाहिए। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला