मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 10, 2025 3:57 अपराह्न

printer

अमेरिका में लॉस एंजिल्स के कुछ हिस्सों में लगी आग में कम से कम दस लोगों की मौत

अमरीका में, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी अनियंत्रित आग के कारण लगभग दस लोगों की मृत्यु हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षित तौर पर जांचकर्ताओं के पहुंचने तक मरने वालों की वास्‍तविक संख्‍या अस्‍पष्‍ट रहेगी। लगातार बढ़ती आग को देखते हुए लॉस एंजिल्स काउंटी के लगभग एक लाख 80 हज़ार लोगों को इलाका खाली करने का आदेश दिया गया है।

 

आशंका है कि इस आग में 5 हज़ार से अधिक घर, स्कूल और अन्य इमारतें चपेट में आ सकती हैं। मालिबू और सेंतामोनिका के बीच धधक रही पैलिसेड्स आग इस क्षेत्र को प्रभावित करने वाली अब तक की सबसे अधिक विनाशकारी जंगल की आग है।

 

लॉस एंजिल्‍स के वेस्‍ट हिल्‍स के आसपास के क्षेत्रों में भी कल शाम आग लग गई। इस कारण कुछ घंटे के भीतर नौ सौ एकड़ से अधिक क्षेत्र में आग तेजी से फैल गई। दक्षिणी कैलिफोर्निया के हर क्षेत्र में अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं। उन्‍हें जंगल में कई जगह लगी आग से निपटना पड़ रहा है। इस आग ने हजारों इमारतों को तबाह कर दिया और बड़ी संख्‍या में लोगों को वहां से खाली कराया गया है।

 

कैलिफोर्निया में इस विनाशकारी आग के बाद राष्‍ट्रपति जो-बाइडेन ने कहा है कि संघीय सरकार छह महीने के लिए दक्षिणी कैलिफोर्निया में जान-माल की सुरक्षात्‍मक उपायों की लागत वहन करेगी। श्री बाइडेन ने आग से निपटने में मदद करने के लिए तथा प्रभावित समुदायों की रक्षा के लिए अग्निशमन कर्मियों, विमान और सैन्‍य कर्मियों सहित व्‍यापक संघीय संसाधनों की तैनाती की बात कही।