अमरीका में, लॉस एंजिल्स के जंगलों लगी आग के कारण पाँच लोगों की मृत्यु हो गई है। लगातार बढ़ती आग को देखते हुए लॉस एंजिल्स काउंटी के लगभग एक लाख 80 हज़ार लोगों को इलाका खाली करने का आदेश दिया गया है। आशंका है कि इस दावानल में 5 हज़ार से अधिक घर, स्कूल और अन्य इमारतें चपेट में आ सकती हैं। आग से 17 हज़ार एकड़ से अधिक क्षेत्र जल गया है। इस क्षेत्र में अब तक का सबसे विनाशकारी दावानल है।
आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति के कारण आग और अधिक भड़क सकती है। तेज हवाएं से चलने से जंगल की आग लॉस एंजिल्स के घनी आबादी वाले क्षेत्र और हॉलीवुड हिल्स को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल, जेम्स वुड्स, एडम ब्रॉडी, सर एंथनी हॉपकिंस, जॉन गुडमैन, अन्ना फ़ारिस और कैरी एल्वेस जैसी मशहूर हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के घर भी आग की चपेट में आ गए हैं।