अमरिकी के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और इजरायल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू के बीच हुई बैठक के बाद दो वर्ष पुराना गजा संघर्ष समाप्त करने के लिए एक शांति योजना जारी की गई है। इस शांति योजना के अंतर्गत गजा एक गैर-कट्टरपंथी, आतंक-मुक्त क्षेत्र होगा और अपने पड़ोसियों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करेगा। गजा के लोगों के लाभ के लिए इसका पुनर्विकास किया जाएगा।
शांति योजना के अनुसार दोनों पक्षों के इस प्रस्ताव पर सहमत होने पर युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा। इस दौरान सभी सैन्य अभियान स्थगित रहेंगे। शांति योजना के अनुसार इजरायल के इस समझौते को स्वीकार करने के 72 घंटों में सभी बंधकों को वापस कर दिया जाएगा। गजा छोड़ने वाले हमास के सदस्यों को सुरक्षित मार्ग प्रदान किया जाएगा। इस समझौते के स्वीकृत होने पर, गजा पट्टी में तुरंत पूरी सहायता भेजी जाएगी।
अरब और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर अमरीका एक अस्थायी अंतर्राष्ट्रीय स्थिरीकरण बल विकसित करेगा, जिसे तुरंत गजा में तैनात किया जाएगा। शांति योजना के अनुसार अमरीका इजरायल और फ़िलिस्तीन के बीच एक संवाद स्थापित करेगा ताकि शांतिपूर्ण और समृद्ध सह-अस्तित्व के लिए सहमति बन सके।