अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने ग्रीनलैंड के अमरीकी अधिग्रहण का विरोध करने वाले आठ यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगा दिया है। यूरोपीय संघ – ईयू आज ब्रुसेल्स में एक आपातकालीन बैठक आयोजित करेगा। ईयू के सभी सत्ताईस सदस्य देशों के राजदूत इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे।
ट्रम्प ने इससे पहले सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड पर अगले महीने की 1 तारीख से 10 प्रतिशत टैरिफ लागू होगा और 1 जून से टैरिफ बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा। इससे पहले ट्रंप ने अमरीकी सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड के रणनीतिक महत्व और इसके समृद्ध खनिज संसाधनों पर जोर दिया था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इसे पूरी तरह गलत बताया है। वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इसे अस्वीकार्य करार दिया। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि टैरिफ से अटलांटिक पार संबंध कमजोर होंगे।
इस बीच, डेनमार्क के अनुरोध पर कई यूरोपीय देशों ने ग्रीनलैंड में सेना तैनात कर दी है। यूरोपीय संघ ने पिछले साल जुलाई में घोषित यूरोपीय संघ-अमरीका व्यापार समझौते के अनुसमर्थन की प्रक्रिया को भी रोक दिया है, जिसमें अमरीकी उत्पादों पर शून्य प्रतिशत टैरिफ का प्रावधान है।
ग्रीनलैंड और डेनमार्क में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। हजारों लोग अपने राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं है के नारे लगाते हुए मार्च कर रहे हैं।