अमरीका मे 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के प्रमुख उम्मीदवार डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार के अंतिम सप्ताह में निर्णायक प्रांतों का दौरा शुरू कर दिया है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार दोनों प्रतिद्वंद्वियों में कांटे की टक्कर चल रही है।
अधिकतर सर्वेक्षणों में कमला हैरिस को ट्रंप के मुकाबले मामूली बढ़त दिखाई गई है। मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के फिर से चुनाव में उतरने से मना करने के बाद कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया। अभी छह करोड़ से अधिक अमरीकी अपना वोट डाल चुके हैं। मतदाताओं ने या तो मेल से या व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया है।