अमरीका में, जंगल की आग की तीन घटनाओं के कुछ घंटों के भीतर आग 10 एकड़ से दो हजार 900 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई है। इसके बाद लॉस एंजिल्स ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि आग से महत्वपूर्ण स्थल, सामुदायिक भवन और व्यवसायिक प्रतिष्ठान नष्ट हो गए हैं या उन्हें नुकसान पहुंचा है। खबरों के अनुसार, लगभग एक लाख लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से हटने के लिए कहा गया है। आग पर काबू पाने के लिए एक हजार 400 से अधिक दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है।
कई लोगों को मालिबू और सांता मोनिका के बीच के इलाकों में कारों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिससे दमकल कर्मियों को उन वाहनों को हटाने के लिए बुलडोजर का उपयोग करना पड़ा। अंतरिक्ष एजेंसी के कई मानवरहित अन्वेषण मिशनों का विकास और समन्वय करने वाली नासा की जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला को भी खाली करने के आदेश दिए गए हैं। आगे ने पासाडेना के आसपास के कई क्षेत्रों को तबाह कर दिया है। कल शाम लगी आग की लपटें तेज हवाओं के कारण तेज हो गईं, जिससे 13 हजार से अधिक इमारतों को खतरा हो गया है। दमकल कर्मी सांता मोनिका, वेनिस बीच और मालिबू जैसे इलाकों के करीब की पहाड़ियों और जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।