मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2023 1:50 अपराह्न | अमरीका-शटडाउन अपडेट

printer

अमरीका में सरकार और संसद के दोनों सदन सरकारी कामकाज ठप्प पड़ने की आशंका टालने के लिए धन उपलब्ध कराने पर सहमत

अमरीकी संसद के दोनों सदनों ने सरकारी कामकाज के लिए सरकार को धन उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की है जिसके कारण सरकारी कामकाज के ठप्प पड़ जाने की आशंका टल गई है। दोनों सदनों में सहमति के कारण अब 17 नवंबर तक के सरकारी कामकाज के लिए सरकार को धन उपलब्ध हो सकेगा। हालांकि, इसमें यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता के लिए कोई धन स्वीकृत नहीं किया गया है।

रिपब्लिक पार्टी के स्पीकर केविन मैकार्थी ने अपनी ही पार्टी में विरोध के बावजूद यह प्रस्ताव पेश किया था। डेमोक्रेट सांसदों ने इसका समर्थन किया। नब्बे रिपब्लिकन सांसदों ने प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया।

शटडाउन की स्थिति में, अमरीका में रविवार मध्य रात्रि से लाखों सरकारी कर्मियों की तनख़्वाह रुक जाती और कई सरकारी कार्यों को स्थगित करना पड़ता।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला