अमरीका में संघीय जांच ब्यूरो के निदेशक काश पटेल ने शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक मामलों के ब्यूरो के कार्यवाहक निदेशक के रूप में शपथ ली है। एफबीआई का निदेशक बनाए जाने के कुछ ही दिनों के बाद कल उन्हें यह पद सौंपा गया। वे एटीएफ प्रमुख के रूप में पामेला हिक्स की जगह लेंगे, जिन्हें राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आदेश के बाद पद से हटा दिया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने जो बाइडन के शासन के दौरान नियुक्त किए गए अधिकारियों को हटाने का निर्देश दिया गया था। काश पटेल अब इस ब्यूरो का काम-काज देखेंगे जिस पर हथियारों और विस्फोटकों के संबंध में राष्ट्रीय कानून को लागू करने की जिम्मेदारी है। यह ब्यूरो हथियार विक्रेताओं को लाइसेंस देने और गोलीबारी की घटनाओं की जांच में खुफिया जानकारी का विश्लेषण का भी काम करता है।
Site Admin | फ़रवरी 25, 2025 7:50 पूर्वाह्न
अमरीका में संघीय जांच ब्यूरो के निदेशक काश पटेल ने शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक मामलों के ब्यूरो के कार्यवाहक निदेशक के रूप में शपथ ली
