अगस्त 29, 2025 1:16 अपराह्न

printer

अमरीका में रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के निदेशक पद पर जिम ओ’नील नियुक्त

अमरीका में राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाऊस ने रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के निदेशक पद पर जिम ओ’नील को नियुक्त किया है। उन्‍हें सुसान मोनारेज की जगह पर नियुक्त किया गया है जो केवल एक महीने तक इस पद पर रहीं। जिम ओ’नील वर्तमान में स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के डिप्टी के रूप में कार्यरत हैं।

 

डॉ. मोनारेज़ का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने उनकी बर्खास्तगी को गैर कानूनी बताते हुए आरोप लगाया कि “अवैज्ञानिक और लापरवाह निर्देशों पर मुहर लगाने” से इनकार करने के कारण कैनेडी ने उन्हें निशाना बनाया।