मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2024 10:27 पूर्वाह्न

printer

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी संपत्ति जब्त करने की अनुमति वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में अमरीकी संपत्तियों की जब्ती के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। अमरीका में रूस की संपत्तियों की जब्ती की आशंका के जवाब में यह फैसला किया गया है। इस आदेश के अनुसार रूस के केंद्रीय बैंक और निकायों को अमरीका द्वारा संपत्तियों की अवैध जब्ती के मामले में अदालत में कानूनी उपाय करने का अधिकार होगा।

 

रूस सरकार का विशेष आयोग रूस में अमरीका की चल-अचल संपत्तियों, प्रतिभूतियों, रूसी उद्यमों में शेयरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करेगा। इनका उपयोग रूस को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए किया जा सकेगा। सरकार ने इस आदेश के कार्यान्वयन को सुगम बनाने के लिए कानून में संशोधन के लिए चार महीने का समय दिया है। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अप्रैल में एक कानून पर हस्ताक्षर किये थे। इस के तहत प्रशासन को अमरीका में रूस की लगभग 5 अरब डॉलर की संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार दिया गया है।