लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमरीका में दिए गए बयान को लेकर देश के कई सिख संगठनों और समितियों ने कल गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने नई दिल्ली में कहा कि श्री गांधी की टिप्पणी से सिख समुदाय में डर का माहौल पैदा हो गया है। श्री सिरसा के अनुसार, सिख प्रतिनिधिमंडल चाहता है कि श्री गांधी अपना बयान वापस लें।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 7:44 पूर्वाह्न
अमरीका में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर सिख संगठनों ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की
