अमरीका में सीनेट ने सरकारी शटडाउन समाप्त करने के लिए अस्थायी वित्त पोषण विधेयक को मंजूरी दे दी है। विधेयक के पारित होने से सरकारी काम काज फिर शुरू हो सकेगा। सीनेट में विधेयक को 40 के मुकाबले 60 मतों से पारित किया गया। अब यह विधेयक प्रतिनिधि सभा में भेजा जाएगा, जहाँ कल मतदान होने की उम्मीद है। इस विधेयक के पारित होने से सरकार को 30 जनवरी तक खर्च के लिए धन उपलब्ध होगा। अमरीका में अब तक सबसे लंबे समय तक चले शटडाउन के कारण सरकारी कामकाज पहली अक्टूबर से ठप पड़ा है। डेमोक्रेट सदस्यों ने रिपब्लिकन सदस्यों के व्यय विधेयक का समर्थन करने से इनकार कर दिया था। डेमोक्रेट्स का मानना है कि व्यय विधेयक पारित होने से लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा सहायता में कटौती हो जाएगी।
Site Admin | नवम्बर 11, 2025 5:57 अपराह्न
अमरीका में में सीनेट ने सरकारी शटडाउन समाप्त करने के लिए अस्थायी वित्त पोषण विधेयक को मंजूरी दे दी है