नवम्बर 21, 2024 1:11 अपराह्न

printer

अमरीका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्‍वात्रा ने जार्जिया के सीनेटेर जॉन ओसोफ से उनके कार्यालय में मुलाकात की

अमरीका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्‍वात्रा ने हाल ही में जार्जिया के सीनेटेर जॉन ओसोफ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बैठक के बाद श्री क्‍वात्रा ने उनका गर्मजोशी से स्‍वागत करने और भारत-अमरीका साझेदारी को मजबूत करने में समर्थन के लिए सोशल मीडिया पर जॉन ओसोफ का आभार व्‍यक्‍त किया।

 

इससे पहले, सोमवार को भारतीय राजदूत क्‍वात्रा ने न्‍यू हैंपशायर के सीनेटर जिन शाहीन से भी भेंट की। उन्‍होंने भारत-अमरीका संबंधों को गति देने के बारे में हुई सार्थक बातचीत के लिए श्री शाहीन का धन्‍यवाद किया। श्री क्‍वात्रा ने द्विपक्षीय सम्‍पर्क बढाने के लिए मिलकर काम करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला