नवम्बर 5, 2024 1:57 अपराह्न

printer

अमरीका में नए राष्‍ट्रपति का चुनाव कुछ ही समय में

अमरीका में आज राष्‍ट्रपति पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं। रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हेरिस के बीच मुकाबला है। मतदान अंतर्राष्‍ट्रीय समय के अनुसार 10 बजे शुरू होगा। श्री ट्रंप ने मिचिगन में भाषण के साथ अपना प्रचार अभियान पूरा किया, जबकि सुश्री हेरिस ने पेनसेल्विया प्रान्‍त में भाषण के साथ चुनाव अभियान समाप्‍त किया।

 

श्री ट्रंप ने प्रचार अभियान के दौरान सीमा सील करने और ट्रिलियन डॉलर मूल्‍य के प्रस्‍तावित कर वापस लेने जैसे वायदे किये। सुश्री हेरिस ने चुनाव प्रचार में गर्भपात के अधिकार का समर्थन किया और कामकाजी परिवारों के लिए भोजन और आवास की लागत में कमी लाने के वायदे किये। चुनाव में कुल 538 निर्वाचक मण्‍डल हैं, जिनमें से 270 में जीत हासिल करने वाले उम्‍मीदवार को विजयी घोषित किया जाएगा।

 

फ्तोरिडा विश्‍वविद्यालय में निर्वाचन प्रयोगशाला के अनुसार आठ करोड़ 20 लाख से अधिक मतदाता पहले ही मतदान कर चुके हैं। देश में लगभग 24 करोड़ 40 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। 2020 के चुनाव में 66 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनवा विश्‍लेषकों के अनुसार दोनों उम्‍मीदवारों के बीच कांटे की टक्‍कर है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला