अमरीका में डेमोक्रेटिक समर्थक राज्यों और नागरिक अधिकार समूहों के एक गठबंधन ने जन्म से नागरिकता समाप्त करने की राष्ट्रपति ट्रम्प की योजना को लेकर उनके खिलाफ मुकदमें दायर किये हैं। ये मुकदमे कोलंबिया जिले और सैन फ्रांसिस्को शहर के साथ-साथ 22 डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले राज्यों ने बोस्टन और सिएटल की संघीय अदालतों में दायर किए हैं। ट्रम्प के पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों के भीतर कई अलग-अलग मुकदमे दायर किए गए और उन्होंने कई अध्यादेश जारी किये। इन मुकदमों में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति ने अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है और अमरीका की धरती पर पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को स्वतः नागरिकता के नियम को समाप्त करने का प्रयास करके अमरीकी संविधान का उल्लंघन किया है।
Site Admin | जनवरी 22, 2025 8:39 अपराह्न
अमरीका में डेमोक्रेटिक समर्थक राज्यों के एक गठबंधन ने नागरिकता समाप्त करने की योजना को लेकर मुकदमें दायर किये