अमरीकी सीनेट ने अंतिम समय में हुई सहमति के बाद 12 खरब डॉलर के फंडिंग पैकेज को पारित कर दिया, जिससे अमरीका में आंशिक सरकारी शटडाउन टल गया। इस कानून पर आधी रात के बाद दो घंटे से अधिक समय तक बहस हुई और इसके समर्थन में 74 और विरोध में 24 मत पड़े। इस कानून को कल प्रतिनिधि सभा ने मंजूरी दी थी।
इस पैकेज में रक्षा, गृह सुरक्षा, श्रम, स्वास्थ्य और मानवीय सेवा, शिक्षा, और विधायी शाखाएं शामिल हैं। अब यह कानून राष्ट्रपति जो बाइडन के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।
इस कानून के पारित होने से दोनों प्रमुख दलों के बीच महीनों से चल रही कटुता समाप्त हो गई है।