अमरीका में जाँच एजेंसियों ने बताया कि मिनियापोलिस के चर्च में प्रार्थना कर रहे विद्यार्थियों पर गोलीबारी करने वाला हमलावर बच्चों की हत्या के जुनून से ग्रस्त था। मिनियापोलिस के पुलिस प्रमुख ब्रायन ओ’हारा ने कहा कि हमलावर रॉबिन वेस्टमैन का कोई खास मकसद नहीं था। मिनेसोटा के कार्यवाहक अमरीकी अटॉर्नी जनरल जोसेफ थॉम्पसन ने कहा कि हमलावर ने यहूदी समुदाय और राष्ट्रपति ट्रंप सहित कई समूहों के प्रति घृणा व्यक्त की। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने इस हमले को घृणा से भरी विचारधारा से प्रेरित घरेलू आतंकवाद की कार्रवाई बताया है।
Site Admin | अगस्त 29, 2025 6:13 पूर्वाह्न
अमरीका में जाँच एजेंसियों ने बताया– मिनियापोलिस चर्च में गोलीबारी करने वाला हमलावर बच्चों की हत्या के जुनून से था ग्रस्त
