अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने दवाईयों की कीमत को कम करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये हैं। इस आदेश में मांग की गई है कि दवा कंपनियां अन्य विकसित देशों के बराबर मूल्य पर दवाएं उपलब्ध कराएं। स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सेवा मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर एक तंत्र स्थापित करेंगे। इस तंत्र के जरिये अमरीकी मरीज, दवा विनिर्माताओं से सीधे अपनी दवाईयां खरीद सकते हैं। ये विनिर्माता बिचौलियों के बिना अत्यधिक पसंदीदा राष्ट्र के मूल्य पर अमरीकियों को दवा बेचते हैं।
पश्चिम एशिया की यात्रा पर जाने से पहले व्हाइट हाउस में ट्रम्प से संवाददाताओं को बताया कि वे दुनिया में दवाओं के लिए सबसे कम कीमत चुकाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दवा निर्माताओं को अन्य विकसित देशों द्वारा अदा की जाने वाली कीमत के बराबर अमरीका के लिए कीमतों को कम करना पड़ेगा, वरना दवा निर्माताओं को जांच का सामना करना पड़ेगा।
हाल के आंकड़ों के अनुसार अमरीका में दवा निर्माताओं द्वारा दी जाने वाली छूट को ध्यान में रखने के बाद भी, ब्रैंडेड दवाओं के लिए अन्य ओईसीडी राष्ट्रों की तुलना में अमरीकी तीन गुना कीमत अदा करते हैं।
आदेश में कहा गया है कि अमरीका में विश्व की 5 प्रतिशत से भी कम जनसंख्या है, फिर भी वह वैश्विक दवा कंपनियों के मुनाफे का लगभग 75 प्रतिशत वित्तपोषित करता है।