अमरीका में एक हमलावर ने डलास स्थित अमरीकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग पर गोलीबारी की। इस हमले में एक की मौत हो गई और एक परिवहन वैन में सवार दो अन्य घायल हो गए। इसके बाद हमलावर ने खुद भी आत्महत्या कर ली। एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने संदिग्ध की पहचान 29 वर्षीय जोशुआ जहान के रूप में की है।
हमले की सटीक वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने सोशल मीडिया पर घटनास्थल से मिली एक एक तस्वीर साझा की है जिस पर एंटी-आईसीई लिखा हुआ है। डलास स्थित आईसीई कार्यालय पहले भी विरोध प्रदर्शनों और धमकियों का निशाना रहा है। अगस्त में एक व्यक्ति को इमारत में नकली बम लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।