मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2025 9:19 पूर्वाह्न

printer

अमरीका में आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन इकाई ने कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को हिरासत में लिया

अमरीका में इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट ने कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को हिरासत में ले लिया है। पासिया पर पंजाब में 14 आतंकवादी हमलों की कथित साजिश का आरोप है। भारत के राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण -एनआईए को भी हैप्‍पी पसिया की तलाश थी।

 

 

इस साल की शुरुआत में, एनआईए ने चंडीगढ़ में एक घर और पंजाब के थानों पर ग्रेनेड हमलों में कथित रूप से शामिल होने पर पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

 

हैप्‍पी पासिया पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का करीबी सहयोगी रहा है। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी- आईएसआई, रिंदा और प्रतिबंधित आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ पंजाब में कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है।