मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 6, 2025 12:59 अपराह्न

printer

अमरीका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर राज्‍यसभा में वक्‍तव्‍य देंगे विदेश मंत्री डॉ0 सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ0 सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर अमरीका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर आज दोपहर दो बजे राज्‍यसभा में वक्‍तव्‍य देंगे। राज्‍यसभा की कार्यवाही 12 बजे दोबारा शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड ने कहा कि विदेश मंत्री इस मुद्दे पर सदन में अपना बयान देंगे।

इस बीच, अमरीका से भारतीय नागरिकों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दलों के विरोध के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है। सदन की कार्यवाही 12 बजे फिर से शुरू होने के बाद विपक्षी दलों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी और विरोध जारी रखा। ये सदस्‍य सदन के बीचों-बीच पहुंच गए और इस मुद्दे पर बहस की मांग करने लगे। हंगामा जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्‍थगित कर दी गई। विपक्षी सदस्‍यों ने इस मुद्दे पर संसद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले दोनों सदनों की कार्यवाही विपक्षी दलों के विरोध के कारण दिन में 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई थी।