अगस्त 3, 2024 5:37 अपराह्न

printer

अमरीका में अग्निशमन कर्मचारी देश के पश्चिमी हिस्‍से के जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए युद्धस्‍तर पर प्रयासरत

 

अमरीका में अग्निशमन कर्मचारी देश के पश्चिमी हिस्‍से के जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए युद्धस्‍तर पर प्रयासरत हैं। भीषण आग ने चार काउंटियों बट्टेप्लुमासशास्ता और तेहामा को प्रभावित किया है। लगभग चार हजार लोगों को निकाला गया है और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस वर्ष की आग ने कैलिफोर्निया को विशेष रूप से बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां पिछले वर्ष की तुलना में आग से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला