अमरीका में उत्तर-पूर्व और मध्य अटलांटिक के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश से न्यूयॉर्क सिटी और उत्तर न्यूजर्सी में भयंकर बाढ़ आ गई है। न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कल आपातकाल की घोषणा कर दी। उन्होंने लोगों से घरों के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है। मैनहट्टन और स्टेटन आइलैंड जैसे इलाकों में एक इंच से ज्यादा वर्षा हुई है। दोनों राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
Site Admin | जुलाई 15, 2025 12:55 अपराह्न
अमरीका: मूसलाधार बारिश से न्यूयॉर्क सिटी और उत्तर न्यूजर्सी में भयंकर बाढ़, न्यूजर्सी में आपातकाल की घोषणा