अगस्त 28, 2025 7:54 पूर्वाह्न

printer

अमरीका: मिनियापोलिस के कैथोलिक चर्च पर हमले में दो बच्चों की मौत, 17 घायल

अमरीका में कल मिनियापोलिस के एक कैथोलिक चर्च पर हुए हमले में दो बच्चों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पहले गोलीबारी की और फिर खुद को गोली मार ली। घायलों में 14 बच्चे शामिल हैं। हमलावर की पहचान 23 वर्षीय रॉबिन वेस्टमैन के रूप में हुई है।
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्रुथ पर कहा कि अमरीका इस भयावह घटना पर नज़र रखेगा। मामले की जांच जारी है।

 

इस बीच, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने निर्देश दिया है कि घटना में पीड़ितों के सम्मान में 31 अगस्त को सूर्यास्त तक व्हाइट हाउस और सभी सार्वजनिक भवनों पर सभी अमरीकी ध्‍वज आधे झुके रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह आदेश दुनिया भर में सभी अमरीकी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और विदेशों में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा।

पिछले कुछ दिनों से मिनियापोलिस हिंसाग्रस्त है, और मंगलवार के बाद से चर्च में गोलीबारी की यह चौथी घटना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला