अमरीका ने कहा है कि वह मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपी हांगकांग सरकार के कई अधिकारियों पर नये वीजा प्रतिबंध लगाएगा। अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
अमरीकी विदेश मंत्रालय के अनुसार ये अधिकारी हाल ही में चीनी सरकार द्वारा अनुच्छेद-23 के अंतर्गत पास किये गये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को कथित तौर लागू करने की आड में लोकतांत्रिक अधिकारों और जन आकांक्षाओं को कुचलने का कार्य कर रहें हैं।