मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 10:29 पूर्वाह्न

printer

अमरीका, मलावी और जाम्बिया के नागरिकों से वीज़ा आवेदन के समय 15,000 डॉलर की राशि जमा करवाना करेगा अनिवार्य

अमरीका, मलावी और जाम्बिया के नागरिकों से पर्यटक या व्यावसायिक वीज़ा के लिए आवेदन करते समय 15,000 डॉलर की जमा राशि जमा करवाना अनिवार्य करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वीज़ा अवधि से अधिक समय तक रुकने पर अंकुश लगाना और उन मामलों का समाधान करना है जहाँ जाँच और सत्यापन संबंधी जानकारी अपर्याप्त पाई जाती है।

अधिकारियों का कहना है कि मलावी और जाम्बिया के अलावा अन्य देशों के नागरिकों को भी जल्द ही इतनी ही राशि जमा करवानी पड़ सकती है, जो उनकी अमरीका यात्रा के अंत में वापस कर दी जाएगी। जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद से, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कुछ देशों के उन प्रवासियों के लिए मानवीय कार्यक्रमों को वापस लेने के आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं जो पहले से ही अमरीका में हैं। राष्ट्रपति ने 12 देशों के विदेशी नागरिकों के अमरीका आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और अन्य सात देशों पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिए हैं।