अमरीका ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए काम करने और कानून को धता बताने के आरोप में, मध्य अमरीका के कुछ नागरिकों पर वीज़ा प्रतिबंध लगा दिए हैं।
अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि ये प्रतिबंध उन नागरिकों के लिए है, जो जान-बूझकर कानून-व्यवस्था को कमजोर करने वाली गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं। इनमें बेल्ज़ि, कोस्टारिका, एल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरास, निकारागुआ और पनामाम के नागरिक शामिल हैं।
श्री रुबियो ने कहा कि अमरीका, मध्य अमरीका में चीन के दुष्प्रभाव का मुकाबला करने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ट्रम्प प्रशासन अमरीका की आर्थिक खुशहाली और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के लिए प्रतिबद्ध है।