व्हाइट हाउस ने व्यापार शुल्क और रूस से तेल आयात को लेकर चल रहे तनाव के बीच अमरीका और भारत के बीच संबंधों को मज़बूत करने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की दृढ़ प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति इस साझेदारी को काफी महत्व देते हैं। हाल ही में उन्होंने व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की, जिसमें वरिष्ठ भारतीय-अमरीकी अधिकारी भी शामिल हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि भारत में अमरीकी राजदूत सर्जियो गोर और ट्रंप की व्यापार टीम सक्रिय रूप से नई दिल्ली में बातचीत कर रही है।
Site Admin | नवम्बर 5, 2025 8:04 पूर्वाह्न
अमरीका-भारत संबंधों को मज़बूत करने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप प्रतिबद्ध: व्हाइट हाउस