अमरीका की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बेहद सकारात्मक और दृढ़ हैं। भारत-अमरीका संबंधों पर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और उन दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती है। प्रेस सचिव लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी व्यापार टीम भारतीय पक्ष के साथ गंभीर चर्चा कर रही है।
उन्होंने पिछले महीने व्हाइट हाउस में आयोजित दीपावली समारोह और सर्जियो गोर की अगले अमरीकी राजदूत के रूप में नियुक्ति को भारत के साथ संबंधों के प्रति अमरीका की प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी। उन्होंने व्हाइट हाउस में कई उच्च-पदस्थ भारतीय मूल के अमरीकी अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में दिवाली भी मनाई थी।