मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 2, 2025 9:28 पूर्वाह्न

printer

अमरीका: फ्रेंच क्वार्टर में एक व्यक्ति ने भीड़ पर चढ़ाया ट्रक, 15 लोगों की मौत और 35 घायल

अमरीका में, न्यू ऑरलियेंस के फ्रेंच क्वार्टर में कल नये वर्ष के पहले दिन एक व्यक्ति द्वारा पिकअप ट्रक भीड़ पर चढ़ा दिये जाने से 15 लोगों की मौत हो गयी और 35 घायल हो गए। आतंकवादी हमला मानकर इस घटना की जांच की जा रही है। संदिग्ध की पहचान 42 वर्षीय शमसुद्दीन बहार जब्बार के रूप में हुई जो पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया।

 

उसके पास से राइफल बरामद हुई है। ट्रक पर लगे काले झंडे की जांच आतंकी संगठन इस्लामिर स्टेट और अन्य विदेशी आतंकी संगठनों के साथ संपर्क के लिये की जा रही है।

 

सूत्रों के अनुसार जब्बार जनवरी 2015 तक अमरीकी सेना में और जुलाई 2020 तक रिजर्व सेना में कार्यरत था। राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने हमले की निंदा की है। उन्‍होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा जांच और राहत कार्यों में सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया।