अमरीका में एक फेडरल जज ने राजकोष विभाग द्वारा संग्रहीत लाखों अमरीकियों के व्यक्तिगत वित्तीय रिकॉर्ड तक एलन मस्क की पहल, सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) की पहुँच पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमरीका के डिस्ट्रिक्ट जज पॉल ए. एंगेलमेयर ने एक प्रारंभिक निषेधाज्ञा जारी करते हुए मस्क और उनकी टीम को रिकॉर्ड की सभी प्रतियों को नष्ट करने का आदेश दिया।
इस बीच, मस्क ने सोशल मीडिया पर फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इससे धोखाधड़ी रोकने के प्रयासों में बाधा उत्पन्न होगी। यह रोक 14 फरवरी की अदालती सुनवाई तक प्रभावी रहेगी।