अमरीका में, लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग में कल शाम पूर्वी लॉस एंजिल्स स्थित एक प्रशिक्षण केंद्र में जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें तीन वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हो गई। यह विस्फोट बिस्कैलुज़ सेंटर अकादमी में हुआ, जहाँ विभाग का बम निरोधक दस्ता और आगजनी इकाई स्थित है।
विस्फोट के कारणों की जाँच की जा रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह अलग तरह की घटना है और 1857 में शेरिफ विभाग की स्थापना के बाद से सबसे बड़ी जनहानि की यह इकलौती घटना है। एफबीआई और संघीय विस्फोटक अधिकारी जाँच में मदद कर रहे हैं। इलाके को खाली करा लिया गया है। कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूज़ॉम और अमरीका के अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।