अमरीका ने सीरिया के लिए अस्थायी संरक्षित स्थिति-Temporary Protected Status का दर्जा समाप्त कर दिया है। साथ ही, सीरियाई प्रवासियों को चेतावनी दी है कि अगर वे 60 दिनों के भीतर देश नहीं छोड़ते हैं, तो उन्हें गिरफ़्तार करके निर्वासित कर दिया जाएगा। यह कदम कल अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रवासियों से कानूनी दर्जा छीनने के व्यापक प्रयास के तहत उठाया गया।
संघीय रजिस्टर के एक नोटिस के अनुसार, 2012 से अब तक इस कानूनी दर्जा प्राप्त छह हजार से ज़्यादा सीरियाई नागरिक इससे प्रभावित होंगे। गृह सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सीरिया के हालात अब उनके नागरिकों को स्वदेश लौटने से नहीं रोक रहे हैं।
गृह सुरक्षा विभाग किसी विदेशी देश को अस्थायी संरक्षित स्थिति (TPS) प्रदान करता है, क्योंकि उस देश में ऐसी परिस्थितियाँ होती हैं जो अस्थायी रूप से उस देश के नागरिकों को सुरक्षित लौटने से रोकती हैं।