जुलाई 10, 2025 8:30 पूर्वाह्न

printer

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की विशेष दूत फ्रांसेस्का अल्बानीज़ पर प्रतिबंध लगाए

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की विशेष दूत फ्रांसेस्का अल्बानीज़ पर प्रतिबंध लगा दिये हैं। यह प्रतिबंध अमरीकी और इज़राइली नागरिकों पर मुकदमा चलाने के अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के प्रयासों का समर्थन करने के लिए लगाये गये हैं। अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बताया कि फ्रांसेस्का अल्बानीज़ पर अमरीकी और इज़राइली अधिकारियों, कंपनियों और कर्मचारियों के खिलाफ अंतरराष्‍ट्रीय आपराधिक न्‍यायालय की कार्रवाई के लिए प्रेरित करने के उनके अनुचित प्रयासों के लिए प्रतिबंध लगाया जा रहा है। श्री रुबियो ने गाजा में इज़राइल की सैन्य कार्रवाइयों की प्रबल आलोचक अल्बानीज़ पर संयुक्त राष्ट्र में अपने पद के अनुरूप कार्य न करने पर अयोग्य होने का आरोप लगाया। इन प्रतिबंधों के अंतर्गत अल्‍बानीज पर अमरीका में प्रवेश पर रोक लग सकती है और अमरीका में उनकी संपत्ति ज़ब्त की जा सकती है। अमरीका ने इन प्रतिबंधों की घोषणा इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अमरीकी दौरे के दौरान की है।