मई 6, 2025 11:44 पूर्वाह्न

printer

अमरीका ने विदेश में बनी फिल्मों पर लगाया शुल्क, ऑस्ट्रेलिया ने कहा शुल्क लगाना उचित नहीं

ऑस्‍ट्रेलिया की पुन: निर्वाचित लेबर पार्टी सरकार ने कहा है कि विदेश में बनी फिल्‍मों पर अमरीका में शुल्‍क लगाया जाना उचित नहीं है। समाज सेवा मंत्री अमांडा रिशवर्थ ने आज कहा कि प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज सहित सरकार की पूरी टीम शनिवार के चुनाव में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद नये शुल्‍क लगाये जाने के विरूद्ध अमरीका के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज करायेगी।

 

इससे पहले अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने सोमवार को अमरीका के बाहर निर्मित फिल्‍मों पर 100% शुल्‍क लगाने की घोषणा की।

 

कैनबरा में कल संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अल्‍बनीज ने कहा कि चुनाव के बाद उन्‍होंने ट्रम्‍प से बात की है। उन्‍होंने शुल्‍क को लेकर भी चर्चाएं की। विदेश मंत्री पेन्‍नी वॉंग ने कहा कि अमरीकी प्रशासन को फिल्‍म शुल्‍क के प्रति पुनः निर्वाचित सरकार के विरोध से अवगत कराया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला