अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) से बाहर होने की घोषणा की है। अमरीका ने यूनेस्को पर विभाजनकारी सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे अज़ोले ने इस निर्णय को दुखद बताते हुए कहा है कि ऐसा होना ही था।
यह कदम ट्रम्प प्रशासन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंध तोड़ने के प्रयासों में नवीनतम है। इससे पहले अमरीका विश्व स्वास्थ्य संगठन और पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकल गया था और विदेशी राहत प्रयासों के लिए दी जाने वाली रकम में कटौती की थी। यूनेस्को के विश्व में 194 सदस्य देश हैं और यह विश्व धरोहर स्थलों को सूचीबद्ध करने के लिए जाना जाता है। अमरीका का यह निर्णय दिसंबर 2026 से प्रभावी होगा। 2017 में राष्ट्रपति ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान भी अमरीका यूनेस्को से बाहर हो गया था लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने बाद में इस निर्णय को पलट दिया था।