अमरीका ने सना में यमन के विद्रोही हूती गुट के एक मिसाइल भंडारण गृह और कमान तथा नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाकर हमला किया है। अमरीका के केन्द्रीय कमान ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुये बताया है कि अमरीकी सेना ने लाल सागर पर हूती विद्रोहियों के ड्रोन और जहाजरोधी क्रूज मिसाइल हमले को नाकाम किया।
इससे पहले, हूती विद्रोहियों ने मध्य इस्राइल में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था, जिससे तेल अवीव में कम से कम बीस लोग घायल हुए थे। एक अन्य घटना में हवाई हमलों के दौरान अमरीका का एक लड़ाकू जैट विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर लाल सागर में गिर गया। नौसेना के दोनों पायलटों को बचा लिया गया है।
पिछले वर्ष नवम्बर से हूती विद्रोहियों ने इस्राइल के शहरों पर रॉकेट और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं और लाल सागर में इस्राइल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाया है। इसके जवाब में अमरीका और ब्रिटेन की नौसेना जनवरी से संयुक्त रूप से हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर निरंतर हवाई हमले कर रही हैं।