मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 7:48 पूर्वाह्न

printer

अमरीका ने भारत से होने वाले आयात पर 25% का अतिरिक्‍त शुल्‍क लगाने का आधिकारिक नोटिस जारी किया

अमरीका ने भारत से होने वाले आयात पर 25% का अतिरिक्‍त शुल्‍क लगाने का आधिकारिक नोटिस जारी किया है। नया शुल्‍क कल से प्रभावी होगा। यह नोटिस अमरीकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा के जरिए गृह विभाग से जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि यह शुल्‍क 6 अगस्‍त को हस्‍ताक्षरित राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प के कार्यकारी आदेश को लागू करता है। यह शुल्‍क नोटिस के अनुलग्नक में सूचीबद्ध व्‍यापक भारतीय उत्‍पादों पर लागू होगा।

 

इस वर्ष अगस्‍त महीने में भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के कारण ट्रम्प ने भारत से आने वाली वस्‍तुओं पर 25% का अतिरिक्त शुल्‍क लगाया। इस कारण कुल शुल्‍क बढ़कर 50% हो गया है। भारत ने तथाकथित दूसरे शुल्‍क को अनुचित, न्‍यायविहीन और तर्कहीन बताया है। भारत ने कहा कि यह अपने राष्‍ट्रीय हितों की रक्षा के लिए जो बेहतर होगा वही करेगा।