अमरीका ने बेलारूस के पोटाश पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है, जो दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार का एक और संकेत है। अमरीका के विशेष दूत जॉन कोएल ने बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। कोएल ने दो दिवसीय वार्ता को बेहद सार्थक बताया और कहा कि संबंधों को सामान्य बनाना हमारा लक्ष्य है। रूस का करीबी सहयोगी बेलारूस वर्षों से पश्चिमी देशों के अलगाव और प्रतिबंधों का सामना कर रहा है।
Site Admin | दिसम्बर 13, 2025 9:01 अपराह्न
अमरीका ने बेलारूस के पोटाश पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा