अमरीका ने नई एच-1बी वीजा नीति के बारे में एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण जारी किया है। इस नीति को लेकर प्रौद्यागिकी उद्योग में भ्रम और चिंता की स्थिति बन गई है। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि नई नीति में एक लाख डॉलर का शुल्क केवल नए आवेदकों पर लगाया जाएगा और यह “एकमुश्त” भुगतान होगा।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने नई नीति के आज से लागू होने से कुछ घंटे पहले कहा कि जिन लोगों के पास पहले से ही एच-1बी वीजा हैं और वर्तमान में देश से बाहर हैं, उनसे दोबारा प्रवेश के लिए एक लाख डॉलर का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसका नवीनीकरण या वर्तमान वीज़ा धारकों पद कोई असर नहीं पड़ेगा। नई वीज़ा घोषणा वर्तमान लॉटरी प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करेगा। प्रेस सचिव ने कहा कि यह नया आदेश सबसे पहले अगले लॉटरी प्रक्रिया में लागू किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के आधिकारिक रैपिड रिस्पांस पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रपति के नए वीज़ा शुल्क वृद्धि से जुड़ी फर्जी खबरों और दावों का खंडन किया है और दुबारा इसी तरह का स्पष्टीकरण दिया है।