अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की है। समझौते में दक्षिण कोरियाई निर्यातों पर 15 प्रतिशत टैरिफ शामिल है।
सोशल मीडिया पर जारी बयान में ट्रंप ने कहा कि अमरीका ने कोरिया गणराज्य के साथ सैकड़ों अरब डॉलर के निवेश और खरीददारी वाला “पूर्ण और संपूर्ण व्यापार समझौता” किया है।
समझौते के अनुसार, दक्षिण कोरिया ने अमरीका में ट्रंप द्वारा चुनी गई योजनाओं में 350 अरब डॉलर का निवेश करने और 100 अरब डॉलर मूल्य की तरलीकृत प्राकृतिक गैस व अन्य ऊर्जा उत्पाद खरीदने पर सहमति जताई है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे मयुंग ने कहा कि इस समझौते से उन्हें अन्य देशों के मुकाबले समान या बेहतर स्थिति में होने का फायदा मिलेगा।
1 अगस्त तक अमरीका के साथ समझौता नहीं होने की स्थिति में देशों को ज्यादा टैरिफ लागू हो का सामना करना पड़ेगा। समझौता न होने की स्थिति में दक्षिण कोरिया को 25 प्रतिशत टैऱिफ का सामना करना पड़ता।