अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका ने दक्षिणी कैरिबियन क्षेत्र में नशीले पदार्थ ले जाने वाले एक जहाज पर हमला किया है, जिसमें 11 नार्को-आतंकवादी मारे गए हैं। श्री ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि अमरीकी सैन्य अभियान में वेनेजुएला के गिरोह ट्रेन डे अरागुआ के सदस्यों को निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा कि यह जहाज अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में था और अमरीका के लिए अवैध नशीले पदार्थ ले जा रहा था। अमरीकी प्रशासन ने हाल के हफ्तों में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर सैन्य और राजनीतिक दबाव बढ़ा दिया है। अमरीका ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोपों में मादुरो की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 5 करोड़ अमरीकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा भी की है।