अमरीका ने अफगानिस्तान में तालिबान के तीन लोगों के सिर पर घोषित 10 मिलियन डॉलर का ईनाम हटा लिया है।
इसमें गृहमंत्री का नाम भी शामिल है जो हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख हैं। समझा जाता है कि इसी गुट ने अफगानिस्तान की पिछली सरकार पर खूनी हमले किए थे।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने काबुल में मीडिया से कहा कि अमरीका सरकार ने हक्कानी, अब्दुल अजीज हक्कानी और याह्या हक्कानी पर घोषित ईनाम हटा लिए है। ये तीनों परस्पर रिश्तेदार हैं।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि तालिबान द्वारा अमेरिकी कैदी जॉर्ज ग्लेज़मैन की रिहाई और अमरीका द्वारा तीन तालिबानी नेताओं पर से ईनाम हटाने से पता चलता है कि दोनों पक्ष समझौते की ओर बढ़ रहे हैं।