अमरीका ने ताइवान को उन्नत N A S A M S मिसाइल प्रणालियों की बिक्री को मंज़ूरी दे दी है। यह एक हफ़्ते में ताइपे के लिए अमरीका का दूसरा बड़ा हथियार पैकेज है। मध्यम दूरी की यह वायु रक्षा प्रणाली ताइवान की सैन्य क्षमताओं में नया इज़ाफ़ा करेगी।
अमरीकी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस अनुबंध की कीमत तय है और 2031 में इसके पूरा होने की उम्मीद है, जिसके लिए धन ताइवान के 2026 के विदेशी सैन्य बिक्री बजट से जुटाया जाएगा। यह सौदा ताइवान के लिए अमरीका के समर्थन को ऐसे समय में मज़बूत करता है जब क्षेत्रीय तनाव बढ़ रहा है, जिसमें द्वीप के आसपास चीनी सैन्य गतिविधियाँ और जापान से जुड़े विवाद शामिल हैं। बीजिंग के लगातार दबाव का सामना करते हुए ताइपे अपनी सुरक्षा को लगातार मज़बूत कर रहा है।